हमशक्ल / कश्मीरी बुजुर्ग माजिद मीर को अक्षय कुमार समझ रहे लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

बॉलीवुड डेस्क. इंटरनेट पर एक बुजुर्ग कश्मीरी की फोटो वायरल हो रही है, जिसकी शक्ल अक्षय कुमार से इस कदर मिल रही है कि लोग उसे सुपरस्टार ही समझ रहे हैं। यह फोटो बुधवार को एबीपी न्यूज के पत्रकार आशीष सिंह ने ट्विटर पर शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "कश्मीर में सुनील गावस्कर के फैन माजिद मीर से मुलाकात हुई। वो हर दिन रिलीजियसली यह हैट पहनते हैं।"