आखिर क्यों नीता अंबानी हर दिन अपना घर खाली करवाती है, वजह है बहुत दिलचस्प
मुकेश अंबानी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है। भारत के करोड़पतियो की सूचि में तो वह नंबर वन पर है। उनके पास ढेर सारा पैसा और संपत्ति है। उनके परिवार वाले एक लग्जरी लाइफ जिते है।
कुछ मीडिया रिपोर्टस नें यह दावा किया है कि उनके परिवार के एक दिन का रहन सहन का खर्चा करीब 7 करोङ रुपये है । जिसमें से अंबानी 3 लाख रूपये तो सुबह की चाय पर ही खर्च कर देते हैं।
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी काफी चर्चा में रहती है और आए दिन उनसे जुड़ी कोई ना कोई बात मीडिया मे होती ही रहती है। नीता अंबानी का लाइफस्टाइल की बात करें तो उनकी लाइफस्टाईल काफी लग्जुरियस है। उन्हें स्पोर्ट्स का काफी शौक है और वे अपना खुद का एक स्कूल भी चलाती है।
अंबानी के घर की शानों शौकत और खूबसूरती के आगे बड़े बड़े महल भी फिके लगते है। मुकेश अंबानी के इस घर में 600 से ज्यादा लोग काम करते है जो साफ़ सफाई से लेकर अंबानी फैमिली के लिए दुनिया की बेस्ट डिशेज बनाने और घर के अन्य कामों को संभालने के लिए कार्यरत हैं। मुकेश अंबानी का परिवार जिस फ्लोर पर रहता है वहां आलीशन स्वीमिंग पुल भी है।
नीता अंबानी का एक शौक काफी अनोखा है और वो हर दिन अपना घर खाली करवाती है। मतलब जिस वक्त नीता अंबानी पुल में स्वीमिंग करती है उस वक्त किसी को भी उस फ्लोर पर रहने की इजाजत नहीं है। ऐसा करने पर उस शख्स को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ता है।
नीता अंबानी को कत्थक का भी बहुत शौक है और वे जिस समय कत्थक करती है उस समय किसी की भी दखल अंदाजी उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है।