पेड़ की सुरक्षा में हर वक्त तैनात रहती है पुलिस की पलटन, एक-एक पत्ते पर रखी जाती है

आपने बडे नेताओं और सेलेब्रिटीज के आस-पास तो सिक्यूरिटी के पुख्ता इंतजामात देखे ही होंगे, लेकिन क्या कभी आपने इससे पहले किसी पेड़ के इर्द गिर्द ऐसी सुरक्षा व्यवस्था देखी है। जिसकी सुरक्षा के लिए खासतौर से फौज तैनात की गयी हो। जी हाँ आज हम आपको एक ऐसे ही पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके आस-पास हर वक्त कड़ी सुरक्षा रहती है और खास बात तो ये है की यहाँ तैनात सुरक्षा कर्मी इस बात का भी विशेष ध्यान रखते हैं की पेड़ से एक भी पत्ता नीचे ना गिर जाए। आईये आपको बताते हैं की कहाँ है ये पेड़ और आखिर किस वजह से इस पेड़ के इर्द गिर्द इतनी कडी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।



Third party image reference
बता दें कि हम जिस आज पेड़ के बारे में हम आपको बता रहे हैं असल में वो है, तो एक मामूली सा पीपल का पेड़ ही लेकिन इस पेड़ की महत्ता काफी ज्यादा है। बताते चलें कि असल में ये पेड़ बोध वृक्ष है जहाँ पर महात्मा गौतम बुद्ध ने ज्ञान की प्राप्ति की थी, लेकिन ये पेड़ बिहार के बोध गया वाला नहीं है बल्कि ये पेड़ मध्य प्रदेश में लगाया गया है। जी हाँ बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वहां लगाया गया।


ये पेड़ भी असल में बौध वृक्ष का ही हिस्सा है जिसे श्रीलंका से मंगवाया है। आपके मन में उठ रहे सवालों को दूर करते हुए। असल में बिहार के बौध गया में लगा बोधि वृक्ष की एक शाखा ले जाकर श्रीलंका में भी लगाया गया था और बीते दिनों श्रीलंका के प्रधानमंत्री जब इंडिया आये थे, तो उन्होनें विशेष रूप से वहां के बोधि वृक्ष का एक टहनी मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को भेंट के रूप में दिया था। जिसके बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने मिलकर इस बोधि वृक्ष की टहनी को लगाया था, जो कि अब काफी बड़ा हो गया है।


 


Third party image reference
आपको बता दें की मध्य प्रदेश में इस बोधि वृक्ष को एक पहाड़ी पर लगाया और जिसकी सुरक्षा के लिए हर वक्त करीबन दो से तीन गार्ड तैनात रहते हैं ताकि वो इस पेड़ को किसी भी प्रकार के नुकसान होने से बचा सकें। दूर से देखने पर तो ये महज एक सामान्य सा ही पेड़ नजर आता है और इसलिए इस पेड़ के इर्द गिर्द तैनात इन सिक्यूरिटी गार्ड्स को देखकर आते जाते वैसे लोगों को बहुत ही हैरानी होती है कि आखिर इस पेड़ में ऐसा क्या है की इसकी सुरक्षा के लिए विशेष रूप से गार्ड तैनात किये गये हैं।


इस बोधि वृक्ष की सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश सरकार अभी तक करीबन 75 लाख रुपये खर्च कर चुकी है और इसके अलावा इसकी देख-रेख के लिए चार जवान को भी तैनात कर दिया गया है। इस बोधि वृक्ष में पानी डालने के लिए हर सुबह शाम यहाँ फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती है। इसके आलवा आपको बता दें कि बोधि वृक्ष को बाहर के किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए यहाँ विशेष रूप से इसके चारों ओर एक खास तरह की जाली लगाई गई है। फ़िलहाल इस बोधि वृक्ष की लम्बाई 15 फीट हो चुकी है।