SBI का दिवाली तोहफा, डेबिट कार्ड से किश्तों में खरीदें सामान

नई दिल्ली: देश भर में त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है। नवरात्रि से शुरू हुआ यह सीजन दिवाली, छठ पूजा के बाद भी दिसंबर महीने तक चलता रहेगा। ऐसे में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एस.बी.आई. ने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरूआत की है, जिससे आपको त्यौहारों में पैसों की कमी नहीं होगी। त्यौहारों में लोगों का खर्च बढ़ जाता है, जिससे उन्हें पैसों की कमी हो जाती है लेकिन अब एस.बी.आई. ग्राहक डेबिट कार्ड से खरीदारी करके ई.एम.आई. में पेमैंट कर सकते हैं और अपने सारे खर्चे पूरे कर सकते हैं।


खास बात ये है कि इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लगेगा। इसकी जानकारी एस.बी.आई. ने ट्वीट कर दी। एस.बी.आई. ने डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर अपने ग्राहकों को ई.एम.आई. का विकल्प दिया है। नवमी के मौके पर एस.बी.आई. ने ई.एम.आई. के विकल्प वाला डेबिट कार्ड लांच किया है। बैंक के ग्राहक प्वाइंट ऑफ सेल (पी.एम.ओ.) मशीनों के जरिए भारत में ई.एम.आई. पर किसी भी कंज्यूमर ड्यूरेबल सामान की खरीदारी कर सकते हैं। किस्तों के भुगतान के लिए आपको 6 महीने से 18 महीने तक का समय मिलेगा। इतना ही नहीं, सुविधा के तहत आपको डॉक्यूमेंटेशन की भी जरूरत नहीं है।


ऑनलाइन शॉपिंग पर भी है ये ऑप्शन
हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग में ई.एम.आई. से पेमैंट करने का ऑप्शन मिलता है, लेकिन यह ऑप्शन केवल क्रै डिट कार्ड पर ही मिलता है लेकिन कुछ ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों ने डेबिट कार्ड से पेमैंट करने की भी ई.एम.आई. का ऑप्शन दिया है। ऑनलाइन ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों को शॉपिंग के दौरान डेबिट कार्ड से पेमैंट करने पर ई.एम.आई. का ऑप्शन दिया है।


इन्हें मिलेगा फायदा
योजना का लाभ वे ग्राहक उठा सकते हैं, जिनका क्रै डिट प्रोफाइल साफ-सुथरा है। अच्छे क्रै डिट स्कोर वाले ग्राहकों को इस संबंध में एस.एम.एस. या ईमेल के जरिए सूचित किया जा रहा है। बता दें कि एस.बी.आई. डेबिट कार्ड से आप देश के 15,000 से अधिक शहरों में 40,000 रु पए तक की खरीदारी कर सकते हैं, जिसका पेमैंट ई.एम.आई. में किया जा सकता है।