अमेरिका में बेचे जा रहे भारत में बने गाय के गोबर के उपले, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

अमेरिका के एक स्टोर पर भारत में बने गाय के गोबर के उपले बेचे जा रहे हैं। एक स्टोर में उपले बिकने की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस दौरान यह ध्यान भी रखा जा रहा है कि लोग गाय के गोबर के उन उपलों को खाने का सामान न समझ लें, इसलिए उस पर नॉट ईटेबल यानी यह खाने वाला पदार्थ नहीं है, लिखा गया है।



अमेरिका के स्टोर पर गाय के जो उपले मिल रहे हैं उसमें एक पैकेट में 10 उपले हैं और उस पर साफ-साफ लिखा गया है कि यह सिर्फ धार्मिक काम के लिए है और यह खाने योग्य नहीं है। इतना ही नहीं, हमारे देश में जहां इन उपलों को बेहद सस्ते दामों पर खरीदा जा सकता है वहीं अमेरिका में एक पैकेट उपला खरीदने के लिए आपको तीन डॉलर यानी कि करीब 215 रुपये खर्च करने होंगे। मतलब एक उपले के लिए आपको 21 रुपये से अधिक खर्चना होगा।


आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उपले के बिकने की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा मैं यह देखकर दंग रह गया तो टीना नाम की एक यूजर ने लिखा कि जिस तरह लिखा गया है नॉट इटेबल यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।


गाय के उपले को अमेरिका में बिकता देखकर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्या यह गारंटी नहीं देता है कि गायों के गोबर के उपले से ही मूलतौर पर केक बनाने का विचार आया। गौरतलब है कि आज भी भारत के कई गांवों में गाय के गोबर के यही उपले लोगों के लिए ईंधन का काम करते हैं और महिलाएं इन्हें ही जलाकर खाना पकाती हैं। गाय के उपलों का पूजा-पाठ और हवन में भी देश में इस्तेमाल किया जाता है।