रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए हर शहर में रोडवेज बसें चलती हैं। इसलिए लोग बस स्टॉप से बस पकड़ते हैं। मगर भोपाल ( bhopal bus stop ) में बस पर चढ़ने के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि यात्रियों समेत वहां से गुजरने वाले लोगों के होश फाख्ता हो गए। दरअसल बस स्टॉप के फेअर कलेक्शन मशीन पर अचानक ब्लू फिल्म चलने लगी। इस बात की भनक विभाग तक पहुंचते ही हड़कंप मच गया। बात तब और बढ़ गई जब यात्री ने वीडियो की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। साथ ही मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
मालूम हो कि भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित एक बस स्टॉप पर लगे फेयर कलेक्शन मशीन में ब्लू फिल्म चल रही थी। इन बस स्टॉप पर भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीसीएल) द्वारा संचालित नगर निगम की बसें चलती हैं। बसें नगर निगम की हैं, जबकि प्रबंधन बीसीसीएल करता है। बीसीसीएल के डायरेक्टर केवल मिश्रा ने बताया कि मशीन पर चली ब्लू फिल्म सॉफ्टवेयर में 28 अक्टूबर को अपलोड किया जाना सामने आया है। इस मामले में बीसीएलएल के अफसरों को इसकी शिकायत साइबर सेल और थाने में देने को कहा गया है।
भोपाल के बस स्टॉप पर अचानक चलने लगी ब्लू फिल्म, विभाग में मचा हड़कंप