अमरीश पुरी बेशक आज हमारे बीच ना हों मगर भारतीय सिनेमा मे अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अमरीश पुरी बॉलीवुड के सबसे बड़े खलनायक के रूप मे पहचाने जाते है। फिल्मों मे उनकी कड़क आवाज की वजह से बॉलीवुड मे अमरीश पुरी विलेन के रोल मे परफेक्ट लगते थें। हिंदी सिनेमा मे उनके योगदान को लोग हमेशा याद रखेंगे।
इस फिल्म से बॉलीवुड मे डेब्यू कर रहा है अमरीश पुरी का पोता
अमरीश पुरी तो अपने समय मे बॉलीवुड पर राज कर चुके है। अब बारी है उनके पोते वर्धन पुरी की जिनकी पहली हिंदी फिल्म 'ये साली आशिकी' है। हाल ही मे इस फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया जा चुका है। और तो और लोगों को भी वर्धन की पहली फिल्म का ट्रेलर भा गया है।
Third party image reference
दिखता है टाइगर श्रॉफ से ज्यादा हैंडसम
ट्रेलर मे वर्धन पुरी की एक्टिंग के साथ-साथ लोगो को उनका स्टाइल और डैशिंग लुक भी बहुत पसंद आ रहा है। इन दिनों वह अपनी डेब्यू फिल्म का प्रचार जोरों शोरो से कर रहें है। तस्वीरों मे ही साफ-साफ देख सकते है की वर्धन पुरी बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर टाइगर श्रॉफ से ज्यादा हैंडसम और कूल नजर आ रहें है।
प्रमोशन के दौरान हीरोइन के साथ दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग
जिस दौरान वर्धन पुरी को अपनी फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया उस वक्त उनकी फिल्म की हीरोइन शिवालिका ओबेरॉय भी नजर आई। तस्वीरों मे वर्धन और शिवालिका के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग साफ-साफ देख सकते है। उम्मीद करते है वर्धन पुरी की पहली फिल्म 'ये साली आशिकी' लोगों को पसंद आयेगी। 22 नवंबर के दिन फिल्म सिनेमाघरों मे दस्तक देगी।