आधी रात को शॉप के उद्घाटन में बुलाया इस अभिनेत्री को, 3 लाख फीस ली 10 मिनट की

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर करोड़ों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है । बता दें कि 'सिंघम' फिल्म से इन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी और आज इनकी एक्टिंग पर लोग फिदा है । 34 साल की उम्र में वह दिखने में किसी परी से कम नहीं लगती और आज भी वह कुंवारी घूम रही है लेकिन आजकल वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में है और इनकी शादी के चर्चे जोरों शोरों से चल रहे हैं ।



कुछ दिनों पहले ही काजल अग्रवाल को आधी रात को शॉप का उद्घाटन करने के लिए बुलाया गया था और उन्होंने सिर्फ रिबन काटने के लिए तीन लाख फिस ली । आप इन तस्वीरों में देख सकते हो कि वह बेहद ही बोल्ड अवतार में नजर आ रही है और खूबसूरती के मामले में वह किसी परी से कम नहीं है । काजल अग्रवाल महज वहां सिर्फ 10 मिनट रुकी थी और तुरंत ही अपनी कार में रवाना हो गई । आप इन तस्वीरों में देख सकते हो कि उनके पीछे कई लोग नजर आ रहे हैं।




काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड और बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया हुआ है और हर एक्टर इनके साथ काम करने के लिए राजी होता है । साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काजल अग्रवाल अहम भूमिका में नजर आ चुकी है ।




अगर हम बात करें उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में तो वह कमल हासन और रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म 'इंडियन 2' में लीड रोल में दिखेगी और यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है । इसके अलावा वह जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'मुंबई सागा' में भी नजर आने वाली है ।