*इंदौर के लिए बुरी खबर, पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले,सभी इंदौर के, कुल संख्या दस हुई, एक महिला की हो चुकी मौत*
इंदौर। इंदौर के लिए फिर बुरी खबर आई है। पांच और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। इनमे 03 पुरुष और 02 महिला हैं । ये सभी इंदौर के है। इसे मिलाकर इनकी कुल संख्या दस हो गई है। इनमे से उज्जैन की एक महिला की मौत हो चुकी है।
अभी रात में जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के लैब में आज दिनांक तक 70 सैंपल की जांच की गई हैं। इनमे से 60 सैंपल नेगेटिव पाये गये है ।
रिपोर्ट में कंल देर रात 5 सैम्पल पॉजिटिव आये थे। इसके बाद आज पुनः 5 सैम्पल पॉजिटिव मिले हैं ।
पांचो पॉजिटिव इंदौर से हैं
इनमे 03 पुरुष और 02 महिला हैं ।
02 पुरुष 35 वर्ष दोनों एमवायएच अस्पताल से रानीपुरा निवासी है।
01 महिला 55 वर्ष गोकुलदास अस्पताल से खातीवाला टैंक निवासी हैं।
01 पुरुष 38 वर्ष शैलबी अस्पताल से निपानिया निवासी हैं।
01 महिला उम्र पता नहीं सुयश अस्पताल से खजराना निवासी हैं।