इस वक्त कोरोना वायरस पर इससे जरूरी खबर नहीं हो सकती ।

इस वक्त कोरोना वायरस पर इससे जरूरी खबर नहीं हो सकती ।


क्या आपने सोचा है कि इटली में 100% लॉक डाउन है उसके बावजूद लोग क्यों मर रहे हैं ।


क्या आपने सोचा है कि स्पेन और अमेरिका मैं भी लॉक डाउन चल रहा है उसके बावजूद लोग क्यों मर रहे हैं ।


लॉकडाउन कोरोनावायरस से बचने का उपाय है या नहीं ?


तो इसका जवाब है कि जी हां लॉकडाउन से हम संक्रमण को बहुत हद तक काबू में पा सकते हैं लेकिन हम इस संक्रमण को रोक नहीं सकते क्योंकि हम एक बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं जो बाकी देशों ने भी की है ।


वह गलती यह है कि हम लोगों को मेडिकल और राशन और अन्य जरूरी सेवाओं की परमिशन दे रहे हैं ।


अगर सभी लोग जरूरी सेवा लेने के लिए बाहर जाते रहे और राशन की दुकानों पर या बैंक में या पेट्रोल पंप पर एक दूसरे के संपर्क में आते रहे तो यह संक्रमण रुकेगा कैसे ।


सभी को सरकार के इस फैसले का पूर्ण समर्थन करना चाहिए । लेकिन सरकार को एक कदम आगे बढ़ते हुए पब्लिक को पूर्ण रूप से घरों में ही बंद करना चाहिए । और उनकी जरूरतों का सामान वॉलिंटियर की मदद से उन तक पहुंचाना चाहिए । क्योंकि वॉलिंटियर को सैनिटाइज करना आसान है । बजाय इसके कि लाखों की तादाद में पब्लिक को सैनिटाइज करना ।


चीन को यह बात थोड़ी देर से समझ में आई लेकिन जैसे ही उसे यह समझ आया उसने कानून को सख्त किया और सभी को घरों में कैद कर दिया और राशन उनके घर तक ही पहुंचाया ।
और आज वुहान उस खतरे से बाहर है ।


हम इतनी सारी छूट देकर कोरोना से नहीं लड़ सकते हमें और बेहतर प्लानिंग की जरूरत है ।