सतर्क हो जाएं क्योंकि इन 3 जगहों से कोरोना वायरस के संपर्क में आ सकते आप

जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर हायतौबा मचा हुआ है। टीवी चैनलस, समाचार पत्र, रेडियो और सोशल मीडिया पर लगातार इस बारे में जानकारी दी जा रही है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल पैदा हो रहे हैं कि इससे बचाव कैसे किया जाए। तो आइए आपको बताते वो 3 ऐसी जगह जहां ना जाकर आप कोरोना वायरस की चपेट से बच सकते हैं।


1) एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने से बचें-


डॉक्टरों की सलाह है कि अब जब देश में कोरोना वायरस के मामले इतनी बड़ी तादाद में सामने आ रहे हैं। एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशन जाने से बचना सही कदम होगा। इन जगहों पर तभी जाएं जब जाना बेहद जरूरी हो। साथ ही एक फेस मास्क और सेनिटाइजर साथ रखें ताकि अपना ख्याल रखा जा सके। यही कारण है कि वायरस फैलने के तुरंत बाद चीनी सरकार ने वुहान में सभी तरह के यातायात में रोक लगा दी थी।


2) शादी पार्टियों और फैमिली के मेल-जोल से बनाएं दूरी-


डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि शादी पार्टियों और फैमिली के मेल-जोल से दूरी बना के रखें। याद रखें कि जिस पहले दिल्लीवासी में कोरोना वायरस पाया गया वो अपने बच्चे के साथ बर्थडे पार्टी में शिरकत करने गया था। उसी पार्टी की वजह से बच्चे के स्कूल को बंद कर दिया गया है। इससे अच्छा है आप वायरस खत्म होने तक मेल जोल में थोड़ी सावधानी बरतें।


3) सिनेमा हॉल और मॉल जाने से बचें-



वैज्ञानिक और डॉक्टर बार-बार लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस वक्त मॉल, शॉपिंग कॉम्पेक्स या सिनेमा हॉल में जाने से बचें। क्या पता कोई कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति उन दरवाजों के हैंडल या लिफ्ट की रेलिंग या शॉपिंग ट्रॉली में संक्रमण छोड़ गया हो और आप उसे ही पकड़ लें। जानने योग्या है कि कोरोना वायरस किसी भी स्टील के हैंडल या लिफ्ट के बटन में सबसे ज्यादा दिन जिंदा रहता है।