नई दिल्ली- कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक रिसर्च में जुटे हुए हैं, लेकिन अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसा टीका तैयार कर लिया है, जिससे कोविड-19 को मारा जा सकता है, रोका जा सकता है। ये वैज्ञानिक पहले से ही चीन से ही निकले दो और वायरस सार्स (SARS) और मर्स (MERS) पर काम कर चुके थे, इसीलिए इन्होंने इतनी जल्दी खुशखबरी सुनाई है। अमेरिका के पिट्सबर्ग के एक मेडिसिन स्कूल के वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने जो नई वैक्सीन तैयार की है, उससे नोवल कोरोना वायरस को मारा जा सकता है।
कोविड-19 का टीका तैयार
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 10 लाख से भी कहीं ज्यादा हो चुकी है और करीब 50 हजार लोगों की इसकी वजह से मौत भी हो चुकी है। इसीलिए दुनिया भर के वैज्ञानिकों पर दबाव है कि वह जल्दी से जल्दी इसकी रोकथाम के लिए कोई वैक्सीन तैयार करें। ऐसी स्थिति में अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन ने मानवता की रक्षा के लिए उम्मीद की बहुत बड़ी किरण जगा दी है। इसके वैज्ञानिकों का दावा है कि वो कोविड-19 को मारने लायक टीका विकसित कर चुके हैं। नई बात ये है कि नया टीका पुराने टीकों से अलग तरह का है।
पहले का रिसर्च आया काम
अमेरिकी वैज्ञानिकों के मुताबिक इन्होंने पुराने कोरोना वायरस यानि सार्स और मर्स पर काम किया था, इसलिए नोवल कोरोना वायरस (Covid-19) को मारने लायक वैक्सीन विकसित करने में जल्द सक्षम हो पाए हैं। क्योंकि, नोवल कोरोना वायरस उन पहले के दोनों वारयसों से काफी हद तक मिलत-जुलते हैं। पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन की एसोसिएट प्रोफेसर एंड्रिया गैम्बोट्टो के मुताबिक 'हमें अच्छी तरह पता है कि नोवल कोरोना वायरस से कैसे लड़ना है।' क्योंकि उन दोनों कोरोना वायरस से इन्होंने ये सीखा है कि इन तीनों के स्पाइक प्रोटीन को तबाह करना बहुत जरूरी है, जिससे कि इंसान को ये वायरस सक्रमित न कर सके।