इंदौर मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ती जा रही है. देश में अब तक 1600 से ज्यादा लोग इससे पीड़ित पाए गए है. अलग-अलग राज्यों से सामने आए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1638 हो गई है. जबकि अइंदौर मध्य प्रदेशब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे प्रभावित शहर बन गया है. इंदौर प्रदेश में कोरोना का केंद्र बनता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में इंदौर से 19 नए मामले सामने आए.
जिसके बाद शहर में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है.
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जादिया ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर के 600 लोगों को क्वारंटीन किया गया है. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक इन 19 मामलों में से 9 एक ही परिवार के सदस्य है. इनमें 3 बच्चों समेत 6 महिलाएं शामिल है. इन बच्चों की उम्र 3, 5 और 8 साल है.
वहीं अब एक पुलिस कर्मी के भी कोरोना की चपेट में आने की ख़बर है. इतने सारे मामले सामने आने के बाद इंदौर में 26 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए है. प्रशासन के अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. यहां रहने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी एवं कोरोना वायरस के संभावित लक्षण जैसे बुखार, खासी, गले में दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ आदि नजर आने पर होम कोरेन्टाईन कर जांच की जाएगी. वहीं इन क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
इंदौर से इतने मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण से अब तक 5 लोग यहां जान गंवा चुके हैं.
इंदौर के अलावा जबलपुर, भोपाल, शिवपुरी, उज्जैन और ग्वालियर से संक्रमण सामने आए है.