इंदौर। इंदौर में फंसे या प्रदेश के अन्य जिलों में उलझे इंदौरियों के लिए राहत भरी खबर है। आज ई-पास के जरिए उनसे आवेदन लेकर निराकरण किया जाएगा। बड़ी संख्या में आवेदन आने की संभावना है। कल तक मध्यप्रदेश से बाहर आने जाने वालों के ३७२० पास जारी किए जा चुके हैं।
लॉक डाउन के कारण इंदौर से मध्य प्रदेश के बाहर के राज्यों में फंसे लोगों और इंदौर में बाहर के राज्यों के फंसे नागरिकों को लेकर सरकार के निर्देश पर ई-पास की व्यवस्था शुरू की गई थी। इसकी जवाबदारी आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय को सौंपी गई। मंगलवार को १२६६ तो बुधवार को उन्होंने २४५४ पास जारी कर दिए। उस हिसाब से दो दिन में कुल ३७२० पास जारी हो गए हैं।
अधिकांश पास महाराष्ट्र व यूपी से आने जाने के जारी किए गए हैं। वैसे तो आवेदन का निराकरण ४८ घंटे में होना था, लेकिन आठ घंटे में ही सारे आवेदनों का निराकरण कर दिया गया। श्रोत्रिय के लिए आज कठिन परीक्षा है, योंकि इंदौर में फंसे अन्य जिलों के नागरिक और वहां फंसे इंदौर के नागरिकों के लिए पास जारी किए जाना हैं।
पूर्व में ३४ हजार आवेदन आ चुके हैं जिनमें से २९ हजार को निरस्त किया जा चुका है। उसके बाद आज सुबह तक ८ हजार आवेदन लंबित थे। सभी के पास जारी हो जाएंगे। इसके अलावा हजारों आवेदन आने की संभावना है।
ये हैं महत्वपूर्ण
ई-पास जारी करने के लिए कुछ पैमाने तय किए गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसमें आईडी प्रूफ देने के साथ में गाड़ी का दस्तावेज व उसकी जानकारी देना होगी। टै सी गाड़ी या अन्य किसी की गाड़ी होगी तो भी चलेगी, लेकिन दस्तावेज पूरे होना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण ये है कि यों जा रहे हैं इसका कारण बताना होगा। ई-पास के लिए https://mapit.gov.in/covid-19/ पर आवेदन किया जा सकता है।
इंदौर आना या जाना है तो करना होगा आनलाईन आवेदन, ऐसे मिलेगा ई-पास