Madhya Pradesh ke jilo me corona ki esthiti

 


 


1-उज्जैन में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 1166 हो गई है। जिले में अब तक 74 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं। साथ ही, 890 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि, शहर में अब भी 202 एक्टिव केस हैं।


 


2-मुरैना में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 1567 हो चुकी है। यहां 9 मरीज की मौत भी हो चुकी है। इनमें से 1398 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 160 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


3-ग्वालियर में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 2211 हो गई है। शहर में अब तक 12 मरीजों की मौत हो चुकी है। शहर में अब तक 1609 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 590 केसेज अब भी एक्टिव हैं।


 


4-सागर में अब तक कोरोना के संक्रमितों की संख्या 660 हो गई है। इनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 504 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 124 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


5-सिंगरोली में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 88 हो गई है। इनमें से 2 मरीज की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, 31 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि शहर में अब भी 55 केस एक्टिव हैं।


 


6-देवास में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 426 हो गई है। इनमें से 10 की मौत हो चुकी है। शहर में अब तक 342 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि जिले में अब भी 74 केस एक्टिव हैं।


 


7-रीवा में अब तक कोरोना के संक्रमितों की संख्या 302 हो गई है। इनमें से 3 मरीज़ की मौत भी हो चुकी है। वहीं, 138 लोग पूरी तरह स्वस्थ है। जबकि 161 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


8-बुरहानपुर में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 472 हो गई है। इनमें से 24 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि, 429 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। तो वहीं, 19 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


9-भिंड में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 446 हो गई है। इनमें से 1 मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक 416 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 29 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


10-जबलपुर में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 1097 हो चुकी है। जबकि, 27 मरीजों की अब तक जान जा चुकी है। शहर में अब तक 747 मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक शहर में 323 केसेज एक्टिव हैं।


 


11-सतना में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 152 हो चुकी है। इनमें से 7 की मौत हो चुकी है, जबकि 68 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, जिले में अब 77 केस एक्टिव है।


 


12-डिंडोरी में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 36 हो चुकी है। इनमें से 31 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब 5 केस एक्टिव हैं।


 


13-मंदसौर में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 394 हो चुकी है। इनमें 11 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि, 306 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। शहर में अब भी 77 केस एक्टिव हैं।


 


14-रतलाम में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 377 हो गई है। 8 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है। हालांकि, इनमें से 301 लोग पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं। जबकि, 79 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


15-सिवनी में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40 हो चुकी है। इनमें से 1 मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, 25 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। शहर में अब 14 एक्टिव केस हैं।


 


16-शिवपुरी में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 273 हो गई है। इनमें से 2 मरीज को मौत भी हो चुकी है। जबकि, 231 लोग एब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 40 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


17-उमरिया में अब तक कोरोना के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 40 हो गई है। इनमें से 1 मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि 31 व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब 8 केस एक्टिव है।


 


18-विदिशा में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 276 हो गई है। इनमें से 1 मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, 185 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 90 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


19-आगर मालवा में अब तक कोरोना के 80 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 3 मरीज की मृत्यु हो चुकी है। जबकि, 59 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। शहर में अब 18 केस एक्टिव हैं।


 


20-अलीराजपुर में अब तक कोरोना के 129 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1 मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, 33 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। फिलहाल, जिले में अब 95 केस एक्टिव है।


 


21-अनूपपुर में अब तक कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 69 हो चुकी है। इनमें से 35 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। फिलहाल, 34 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


22-अशोकनगर में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 81 हो चुकी है। इनमें से 2 मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि 71 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब भी 8 केस एक्टिव हैं।


 


23-बालाघाट में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 110 हो चुकी है। इनमें से 62 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 48 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


24-बड़वानी में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 434 हो चुकी है। इनमें 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि, 238 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 190 केस अब भी एक्टिव है।


 


25-बैतूल में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 211 हो गई है। इनमें से 3 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि, 149 लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं। वहीं, 59 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


26-छतरपुर में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 303 हो चुकी है। इनमें से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 157 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। जबकि, 140 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


27-छिंदवाड़ा में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 127 हो गई है। इनमें से 2 की मौत हो चुकी है। जबकि, 88 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। शहर में 37 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


28-दमोह में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 156 हो गई है। इनमें से 1 मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, 75 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 80 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


29-दतिया में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 205 हो चुकी है। इनमें से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि, 139 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब भी 63 एक्टिव केस हैं।


 


30-धार में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 361 हो गई है। इनमें से 10 मरीजों को मौत हो चुकी है। जबकि, 270 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल, जिले में अब भी 81 केस एक्टिव हैं।


 


31-गुना में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 62 हो गई है। इनमें से 4 मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि 41 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल, 17 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


32-हरदा में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 177 हो चुकी है। इनमें से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 110 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 61 केस जिले में अब भी एक्टिव हैं।


 


33-होशंगाबाद में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 147 हो गई है। इनमें से 5 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं। खुशी की बात ये है कि, इनमें से अब तक 55 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, फिलहाल शहर में अब 87 एक्टिव केस हैं।


 


34-झाबुआ में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 55 हो गई है। इनमें से 2 मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि 19 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब भी 34 केस एक्टिव है।


 


35-खंडवा में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 454 हो गई है। इनमें 17 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि, 333 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 104 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


36-खरगौन में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 417 हो गई है। इनमें से 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 304 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 98 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


37-मंडला में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 10 हो गई है। इनमें से 1 मरीज की मौत हो चुकी है और 5 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल, शहर में अब 4 केस एक्टिव है।


 


38-नीमच में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 509 हो गई है। इनमें 8 मरीजों की अह तक मौत हो चुकी है। जबकि, 453 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल, शहर में अब भी 48 केस एक्टिव हैं।


 


39-पन्ना में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 58 हो गई है। खुशी की बात ये है कि, ये सभी लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल, जिले में अब एक भी केस एक्टिव नहीं है।


 


40-रायसेन में अब तक कोरोना केसंक्रमितों की कुल संख्या 124 हो गई है। इनमें से 5 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, 108 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल, शहर में अब भी 11 केस एक्टिव हैं।


 


41-दमोह में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 69 हो गई है। इनमें से 50 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है, जबकि 19 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


42-सीहोर में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 61 हो गई है। इनमें से अब तक 3 मरीज की मौत हो चुकी है। जबकि, 17 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब कोरोना के 41 केस एक्टिव हैं।


 


43-सीधी में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 42 हो गई है। इनमें से 1 मरीज़ की मौत हो चुकी है। वहीं, 21 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि, 20 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


44-शहडोल में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 46 हो गई है। इनमें से 22 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 24 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


45-शाजापुर में अब तक कोरोना के 169 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है। जबकि, 65 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। शहर में अब 100 केस एक्टिव है।


 


46-श्योपुर में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 128 हो गई है। इनमें से 2 मरीज की मौत हो चुकी है। हालांकि, 83 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि, 43 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


47-टीकमगढ़ में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 162 हो गई है। इनमें से 5 की मौत भी हो चुकी है। वहीं, 64 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 93 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


48-नरसिंहपुर में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 42 हो चुकी है। इनमें से 1 मरीज की मौत हो गई है। वहीं, 31 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 10 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


49-कटनी में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 43 हो गई हैं। इनमें से 3 मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, 22 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 18 केस अब भी एक्टिव हैं।


 


50- निवाड़ी में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 22 हो चुकी है। इनमें से 11 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 11 केस अब भी एक्टिव हैं।


Popular posts
Delhi ke Punjabi Bagh ke shamshan Ghat Ka hal hai yeh ek ambulance me 10......10 body
Free home service all electronic products repairing in rewa@7000372223
Image
बिआह केर पुरान मजा - वर्ष1990 के पहले के भी क्या दिन थे ! अगहन लगते ही शदीहा (कजहा) आने लगते थे । कोई मिर्जापुर से, कोई सीधी से कोई रीवा से कोई कटनी से और कोई गोरा बजवाही से और कोई त्योंधरी से । कोई अकेले और कोई 2 के साथ मे । उनकी खूब खातिरदारी होती । वे कई दिन टिकते ।उनके लिए अलग मस्त बिस्तर बिछाया जाता ।दोपहर नहाने से पहले नाऊ द्वारा उनकी तेल मालिश की जाती । जिस -जिस के यहां ' लड़का ' होता, अबाह में दूसरों के बैल , गाय , भैंस मांग कर बांध लेते । लड़के के हाथ में घड़ी बांध देते । उसे 5वीं पास होने की बात बता देते । कजहा के पास लड़का आता । वे देखते। अबाह देखते और खेत - खलिहान देखते ,शादी पक्की हो जाती । वरीक्षा दे दिया जाता । फिर तिलक लेकर कोई एक प्रमुख के साथ नाऊ पंडित आते । तिलक में कोपरथार, सुपरफैन कपड़ा, नारियल, सुपाड़ी, हल्दी ,कुछ रुपये और लगन लिखने के लिए कागज आदि होते । पंडित लगन लिखते । लग्नानुसार विवाह के मुख्य कार्यक्रम जैसे माटीमागर, मंडपाच्छादन और मंत्री पूजा होती । घर-परिवार, रिश्तेदारों को ' सुपाड़ी ' दे कर हाथ जोड़कर कर न्योता दिया जा ।बहन बेटियों को बुलाया जाता । द्वारचार के एक दिन पहले शाम 4 बजे बारात गंतव्य की ओर चलती । सब बाराती बनयान परदनी में होते।कुर्ता कंधे पर टांग लेते । दूल्हा जामाजोड़ा पहनता । उसे ऊंची मौर पहनाई जाती।उसे कटार दे दी जाती। अम्मा काजल आंजती । महिलाएं मंगल गीत गातीं--ं अम्मा चला हमारे साथ अकेले हम ना जाबय हो । लाला बाबू क लइ ल्या साथ बराते ओइन जइहयं हो कई बैलगाड़ियों में बराती चलते । कुछ लोग पैदल चलते । डफुला वाले आगे - आगे चलते । अगले दिन दोपहर बारात दुर्जनपुर पहुंचती । यहां बाराती पूड़ी - सब्जी खाते और फिर चल कर 6 बजे गंतव्य गांव पहुंचते और किसी बगीचे को जनवास बनाते । घरात का नाऊ छाता ले कर जनवास जाता । बाराती जल्दी - जल्दी कपड़ा पहनते , डाबर आंवला का तेल लगाते और द्वारचार हेतु कन्या के द्वार पहुंचते । एक तरफ पड़ाका फूटता तो दूसरी ओर दुलदुल घोड़ी नाचती। घराती महिलाएं बरातियों की ओर बतासा - लावा मारतीं और गातीं -- कहना केर बराती रे सब करिऐ करिया। कहना केर घराती रे सब गोरिऐ गोरिया। पश्चात बारात जनवास पहुंचती और दूल्हे को लहकौर भेजा जाता । सभी बच्चे दूल्हे और बलहे के साथ लहकौर खा कर सो जाते । दूल्हे को आंगन में मंडप के नीचे बैठाकर विवाह की विधिवत प्रक्रियाएं पूरी की जातीं। बारातियों की भोज - पंगत बैठती और फूफा रिसाता। मान मनौवल होती । 10-25 रु0 में वह मान जाता । तेंदू के पत्तल -दोने हर बराती के सामने रख कर रोटी , चावल,कढ़ी,इन्दरहर, मुगौड़ा, अचार आदि परोसा जाता और कोई आता और परी -परी भर घी सब के दाल में डाल जाता । और लेने के लिए निवेदन किया जाता। बराती ना - ना करते । अन्दर से ढोलक की थाप पर गारी गाई जाती-- उतरत माघ लगत दिन फागुन किस्न चले ससुरारी कि हां जिउ ------।......। बाद में-- मेछा वाले मीत बोलते काहे नहीं । अरे डाढ़ी वाले मीत बोलते काहे नहीं। अरे टोपी वाले मीत बोलते काहे नहीं।.... अगले दिन बसी होती । खाना जनवास में ही बनता।सायं 'दैजा' का प्रेम पूर्वक कार्यक्रम होता । कुछ सयाने लोग एक - दूसरे का परिचय देते और राम- विवाह की पौराणिकता बताते । भांट कविताएं सुनाते। तीसरे दिन बिदाई होती । कन्या विलाप करती। पिता जी माता जी भाई बंधु सब विलाप करते। कुछ पठौनी बैलगाड़ियों में रखी जाती । इधर बसी के दिन वर पक्ष के घर में रात भर बहलोल होता । बरात घर पहुंचती । परछन और कथा होती । वधू गृह प्रवेश करती । फिर शुरू होता 100 वर्षों का सफल वैवाहिक जीवन !
महिलाओं को सरकार देगी 1000 रुपये प्रति माह, जानें लाडली बहना योजना का किसे और कैसे मिलेगा लाभ यदि समाज सशक्त है तो राज्य सशक्त है और राज्य सशक्तीकरण का मतलब देश का सशक्तिकरण है. आधी आबादी (महिलाओं) के सशक्तीकरण के बिना देश सशक्त नहीं हो सकता है. जानें सीएम शिवराज चौहान ने क्या कहा